शशिकांत पटेल,ब्यूरो प्रमुख 



छत्तीसगढ़/सूरजपुर : जिला सूरजपुर विकास खंड प्रतापपुर के ग्राम रामपुर प्लान टेंशन का वृक्षा रोपण किया गया था जिसमें आरकेसिया, नीम, आंवला, खम्हार ,सागौन, बांस इत्यादि के पौधों को लगाया गया था अब इन पौधों की कटाई दिन रात की जा रही है जिस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं पड़ रही है और जिनके द्वारा वृक्षों कि  कटाई की जा रही है उस पर अभी तक कोई कोई कार्यवाही प्रशाशन द्वारा नहीं किया गया जिससे की पौधा काटने वालो का मनोबल बढ़ता जा रहा है।ताज्जुब की बात तो यह है की यहां से सिपाही दरोगा का हेड क्वाटर भी महज लगभग एक किमी कि दुरी पर है और वृक्ष काटने वाले फिर भी बेख़ौफ़ कटाई कर रहे है और रामपुर प्लान्टेशन की कटाई अंधाधुंध हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सिपाही एवं दरोगा हेड क्वाटर में बैठे वेतन ले रहे हैं अगर ये सिपाही और दरोगा अपनी ड्यूटी सही से करते तो  प्लान टेंशन कि कटाई नहीं होती इस प्लांटेशन पर शासन ने कई करोड़ रुपए खर्च कर वृक्षारोपण का कार्य कराया था ताकि शासन को मुनाफा हो लेकिन सही ढंग से देख रेख&nb